फिर न हो पहलगाम, संदिग्धों की पहचान कर हो कार्यवाही
कोरबा। विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न समाज और संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि संदिग्धों की पहचान कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि कहीं भी पुलवामा, उरी और पहलगाम जैसी घटनाएं न हो सके।
विश्व हिन्दू परिषद ने कोरबा जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि बाहरी के साथ-साथ अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करते हुए बगैर लाइसेंस मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। अवैध कब्जों पर त्वरित कार्रवाई के साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखी जाए।
साम्प्रदायिक तनाव की आशंका वाले क्षेत्रों में सतर्कता टीम गठित की जाए।
इस बारे में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आर्य समाज, बाल्को कर्मचारी संघ, क्षत्रिय समाज, बैरथ समाज, पंजाबी बिरादरी, राठौर समाज (कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति), चेम्बर ऑफ कॉमर्स, जैन समाज, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष गौरव मोदी, नरेंद्र देवांगन, विजय राठौड़, राणा मुखर्जी, योगेश जैन, पारस जैन, रणधीर पांडे, प्रेम गुप्ता, नवीन अरोरा, प्रेम मदान, आशीष गोयल, रश्मि सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677