कोरबा-गेवरा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में भूविस्थापित ठेका कामगारों पर जानलेवा हमला के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एवं बाहरी लोंगो के खनन क्षेत्र में प्रवेश की मांग की गई है।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति केअध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने सीएमडी को कहा है कि गेवरा क्षेत्र में ऐसी घटना तब हुई है जब यहां पर सुरक्षा के नाम पर सीआईएसएफ और त्रिपुरा रायफल को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थायी रोजगार नहीं मिल पाने के कारण विस्थापित आउटसोर्सिंग कम्पनी के लिए कार्य कर रहे हैं।
अपनी मनमर्जी से कोयला स्टॉक से अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए कोयला उठाना चाहते हैं यहां पर एसईसीएल के कोल डिस्पेच इंचार्ज की भूमिका को भी जिम्मेदार माना जा रहा है जो लंबे समय से यहां पर जमे हुए है और उनकी सरंक्षण में कोयला उठाव का कार्य हो रहा है इससे डीजीएमएस की नियमो व सुरक्षा उपायों की अनदेखी किया जाना स्प्ष्ट होता है कि खनन परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश कैसे दिया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677