कोरबा। 07 मई ग्राम पंचायत सलोरा क के प्राथमिक शाला भवन के सामने मैदान मे जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत सुशासन तिहार का प्रथम कलस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सुशासन तिहार जनता से प्रत्यक्ष संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच है जिसके माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी एवं लाभ हितग्राहियों तक पहुंचता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा दिनेश कुमार नाग ने जनकल्याण योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए लोगो को इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमति सुषमा रवि रजक एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती झूलबाई कंवर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रोहित कुमार सिंह ने शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर व राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।




इस क्लस्टर स्तरीय शिविर मे आठ ग्राम पंचायत – सलोरा क, जेंजरा, धवईपुर, हुंकरा, पौंसरा, शुक्लाखार, अरदा, ढेलवाडीह के ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविर मे कुल प्राप्त आवेदन मांग 2306 एवं शिकायत 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें मांग के 2106 एवं शिकायत के 18 आवेदन निराकृत किए गए।
मांग के 137 एवं शिकायत के 07 आवेदन लंबित रहे। शिविर मे सभी विभागो के अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के प्राप्त आवेदनो के निराकरण का वाचन किये।
शिविर मे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा राशन कार्ड 115, पेंशन आदेश 42, मनरेगा जॉब कार्ड 126 हितग्राहियो को वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त छड़ी, व्हील चेयर, राष्ट्रीय खिलाड़ियो को क्रीड़ा सामग्री तथा हुंकरा पंचायत सरपंच को टी.बी. मुक्त पंचायत के लिए प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
शिविर मे मुख्य रूप से जिला मंत्री भाजपा संजय शर्मा, भाजपा नेता रघुराज सिंह, पूर्व जनपद सदस्य दामोदर राठौर, पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामप्रसाद कोराम, अनु. अधि. (रा.) रोहित सिंह, जनपद सीईओ यशपाल सिंह, तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर, बी ई ओ अभिमन्यु टेकाम, जनपद सदस्य अरदा श्रवण सिंह तंवर, ए.डी.ई.ओ. द्वय कामना जाटवर, आर के शिवालय, ढेलवाडीह सरपंच कौशिल्या कंवर, सलोरा क सरपंच उमेश तंवर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग सहित विकासखंड कटघेारा के जनप्रतिनिधि कलस्टर के सभी सरपंचगण एवं सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण शिविर मे उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677