मानिकपुर एसईसीएल ऑफिस के सामने निजी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, जलकर खाक, जांच शुरू

कोरबा। मानिकपुर में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एंबुलेंस में अचानक भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और यह जांच का विषय है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर। आग की लपटें तेजी से फैलने से एंबुलेंस का अंदरूनी हिस्सा, बाहरी हिस्सा और टायर पूरी तरह नष्ट हो गए।

एसईसीएल और नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद विभागीय एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई। यह निजी एंबुलेंस एसईसीएल में ठेके पर थी और मानिकपुर खदान या कर्मचारियों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए उपयोग होती थी।

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने सुबह एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ा किया था और वहां से चला गया था। आगजनी की सूचना पर वह मौके पर पहुंचा। हैरानी की बात यह है कि एंबुलेंस पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिसके लिए विभाग ने पहले ही पत्र लिखा था, लेकिन यह कमी दूर नहीं की गई। आग के संभावित कारणों जैसे शॉर्ट सर्किट, तकनीकी खराबी या जानबूझकर आगजनी की जांच शुरू कर दी गई है।