अवैध कब्जे के विवाद में उपसरपंच पर जानलेवा हमला, एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम सुंदरी (स) में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के विवाद में उपसरपंच रूपचंद डहरिया पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना 3 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है, जिसमें उपसरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव की शासकीय जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था, जिसे उपसरपंच द्वारा हटवाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस बात से नाराज दबंगों ने उपसरपंच के घर के सामने अपशब्द कहे। जब उन्हें रोका गया, तो आक्रोशित दबंग उनके घर में घुस गए और लोहे के रापा से सिर पर हमला कर दिया। हमले में उपसरपंच को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर पर 25 से अधिक टांके लगाए गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर एक नाबालिग सहित चार आरोपियों—36 वर्षीय गैंदराम बंजारे, 52 वर्षीय मंतराम बंजारे और 38 वर्षीय दयालू बंजारे को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।