कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव निवासी 19 वर्षीय सोहन बिंझवार की सांप के काटने से दुखद मृत्यु हो गई। सोमवार सुबह सोहन, अपने परिवार के साथ महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था। जमीन पर सोते समय करैत सांप ने उसे काट लिया। सोहन ने तुरंत अपने पिता बिहारी लाल और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।
लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय गितारी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। बैगा के उपलब्ध न होने से समय बर्बाद हुआ और जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर सोहन की मौत हो गई।
मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप को देखने के बावजूद उन्होंने बुजुर्गों की मान्यता के चलते उसे नहीं मारा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पत्नी और बेटे के साथ ईंट बनाने का काम करता है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि बारिश और तापमान परिवर्तन के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों को जमीन पर न सोने और सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी, ताकि झाड़-फूंक में समय बर्बाद होने से जान बचाई जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677