सुराज के तहत समस्या और मांगों पर तेजी से निराकरण
कोरबा। लोगों को किस प्रकार से अधिक सहुलियत दी जा सके और उनके समय की बचत हो सके, इस इरादे से छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। इसीलिए सरकार ने ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किया है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र में किसी भी योजना के हितग्राहियों को राशि निकालने में सुविधा होगी।
कोरबा जिले के मदनपुर में सुराज के तीसरे चरण के प्रथम दिवस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे थे। उनका हेलीकाप्टर यहां पहुंचा तो चौतरफा उत्साह छा गया। स्वागत सत्कार की औपचारिकता के साथ मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई और लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल केन्द्र से लोगों को नगदी की सुविधा आसान होगी। वही जाति, निवास सहित अन्य दस्तावेज भी मिल पाएंगे। अभी 1460 पंचायत में यह प्रारंभ की गई है। इससे ग्रामीणों को बैंक तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ कार्यवाही भी कर रही है। डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग करने वालों पर भी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ सरकार ने नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इससे कोई अधिकारी नामान्तरण के नाम पर किसी को घुमा नहीं पायेगा। एक घण्टे से कम समय में नामांतरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने वाली यह सरकार सुशासन की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि आने वाले दिनों में केंद्रीय पंचायत मंत्री श्री शिवराज सिंह छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान लाखों पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
जमीन से जुड़े हैं सीएम : देवांगन
उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने खुशी जताई कि यह सौभाग्य है कि सुशासन तिहार के पहले दिन मुख्यमंत्री जिले के मदनपुर आये। इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार धूप छांव की परवाह नहीं करती। हम सभी जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि सरकार बनने के कुछ दिनों के भीतर ही मोदी की गारंटी को पूरा किया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि जिले में 1 लाख 78 हजार 418 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम मदनपुर के क्लस्टर में कुल 3769 आवेदन आये,जिसमे से 29 शिकायत से सम्बंधित है। सभी आवेदन का निराकरण किया गया है।
उन्होंने आवेदन की प्रकृति के विषय में बताते हुए कहा कि विकास कार्यों से सम्बंधित माँग को पूरा करने के लिए डीएमएफ से भी सहयोग किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677