बिजली गुल से टूटा धैर्य, सडक़ जाम किया लोगों ने

पुलिस बल लगाना पड़ा कुसमुंडा रोड पर

कोरबा। 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाले पॉवर हब कोरबा में ही लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ रहा है। इस मौसम की सबसे तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

30 घंटे से बिजली गुल होने से लोगों का धैर्य टूट गया और वे सडक़ पर इक्कठा हो गए। स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ गया।


कोरबा नगरीय क्षेत्र में इस तरह की स्थिति पहली बार निर्मित हुई। लोगों ने कहा कि यह उनके लिए अब तक का पहला कडुवा अनुभव रहा जो उन्हें वर्षों याद रहेगा। सर्वमंगला चौकी और कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात बिजली गुल होने की वजह से अक्रोशित लोग सडक़ पर उतर आए और सडक़ जाम कर दिया।

पहला जाम कुसमुण्डा की तरफ जाने वाले बरमपुर मोड़ के पास हुआ, जहां बरमपुर के लोगों ने बिजली गुल की समस्या को लेकर सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। दूसरी तरफ सर्वमंगला चौक के आगे पुल पार करने के बाद सर्वमंगला पारा में लोगों ने बिजली गुल होने की वजह से पेड़- पौधे सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। प्राकृतिक कारणों से जहां-तहां घटनाएं हुई।

इस वजह से पुराना कोरबा शहर, पावर हाउस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, निहारिका क्षेत्र, रविशंकर नगर सहित कई प्रमुख इलाकों में 30 घंटों से भी ज्यादा बिजली ठप रही इससे नाराज व्यवसायी इतवारी बाजार तिराहा के पास मुख्य मार्ग में दोपहर एकाएक सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जबकि पीएच रोड में नाराज लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। कई और भी क्षेत्रों में इसी प्रकार के मामले देखने को आए।

इन घटनाओं ने बता दिया कि बिजली वितरण कंपनी के काम करने का अंदाज क्या है? और अब ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों ने नाराजगी जताने के साथ बता दिया है कि वे किसी को बख्शने के मुड में नहीं है।