54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन-रायपुर संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता

कोरबा। 54वीं संभाग स्तरीय केंद्रीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में आयोजित की गई है। गुरुवार को इसका शुभारंभ एसईसीएल के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एस. टी. पाटील ने किया। डॉ. नीतूमणी दास सीएमओ विशिष्ट अतिथि थी।

इस अवसर पर खो-खो का प्रथम मैच केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा और केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के बीच में हुआ। आयोजन के तहत खो-खो प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 और 17 की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिस्पर्धा 24 अपै्रल से 26 अप्रैल तक लगातार चलेंगी।

इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 में 82, और आयु वर्ग 17 में 82 विद्यार्थी शामिल हुए। इन विद्यार्थियों को 17 अनुरक्षक के द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इन विद्यार्थियों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था विद्यालय में की गई है।

मुख्य अतिथि ने भी अपने आशीर्वाद उद्बोधन में खेल के महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य बताया। इस खेलकूद के आयोजन में खेलकूद शिक्षक आर के प्रधान की मुख्य भूमिका रही।