एचएसआरसी के लिए शिविर से पहले बैठक ली डीटीओ ने

कोरबा। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने हेतु अनुबंधित कंपनी रियलमेजोन के साथ 24 अप्रैल को जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा की बैठक सपंन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में तेजी के साथ हाई सिक्योरिटी प्लेट (एचएसआरपी) लगाने हेतु विभिन्न स्थानों कलेक्टर परिसर, नगर निगम, जिला परिवहन कार्यालय, बालको प्लांट परिसर एवं जमनीपाली क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर एचएसआरपी लगाने का कार्य किया जावेगा।

वाहन स्वामी के पंजीकृत वाहनों में मोबाईल नंबर अपडेट करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय में 10 काउंटर खोले गये हैं।

जिला परिवहनअधिकारी ने दी जा रही है सुविधाओं का लाभ लेते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने एवं मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अपील जिलावासियों से की है।