कोरबा। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने एक संगीन आपराधिक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर अमानवीय मारपीट की, जातिसूचक गालियाँ दीं, और करंट, प्लास, व प्लास्टिक पाइप से प्रताड़ित किया। यह घटना कोरबा के खपराभट्ठा, कांशीनगर क्षेत्र में 14 अप्रैल 2025 की रात को हुई।
घटना का विवरण
प्रार्थी अभिषेक भांबी (19 वर्ष, निवासी: कानिया, गुलाबपुरा, राजस्थान) की शिकायत के आधार पर गुलाबपुर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ। चूंकि घटना कोरबा में हुई, मामला सिविल लाइन थाने को स्थानांतरित किया गया। एक वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना और सायबर सेल की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
छोटू लाल गुर्जर (32 वर्ष) – खपराभट्ठा, कोरबा; स्थायी पता: भेरुखेड़ा, शंभुगढ़, भीलवाड़ा
मुकेश शर्मा (31 वर्ष) – तेजिया खेड़ी, रायपुर, भीलवाड़ा
देवीलाल (24 वर्ष) – आदर्श नगर, कुसमुंडा, कोरबा
मुकेश गुर्जर उर्फ कालू (21 वर्ष) – खपराभट्ठा; स्थायी पता: मोटरास माताजी खेड़, बदनोर, भीलवाड़ा
एक अपचारी बालक – कानिया, गुलाबपुर, भीलवाड़ा
फरार आरोपी
केशु केसरी
सोहन
घटनाक्रम
13 अप्रैल 2025 को आरोपी छोटू लाल को अपने कर्मचारियों विनोद और अभिषेक भांबी पर पैसे चोरी का संदेह हुआ। 14 अप्रैल की रात को आरोपियों ने दोनों को कमरे में बंद कर मारपीट की, करंट लगाया, और जातिसूचक गालियाँ देते हुए धमकी दी। पीड़ितों से पैसे भी ऐंठे गए।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त सामान जैसे प्लास, प्लास्टिक पाइप, बैटरी, और वायर जब्त किए। इसके साथ ही 20,000 नकद भी बरामद किए गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677