मनमाने तरीके से पार्किंग, 50 चालकों पर 15 हजार की पेनाल्टी

कोरबा। ट्रैफिक पुलिस ने मनमानी पार्किंग को लेकर सख्ती की है। 50 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 15 हजार की पेनाल्टी की गई। पुलिस ने कहा कि लगातार अब इस अभियान को चलाया जाएगा। 


बताया गया कि राताखार बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर और सीएसईबी चौराहा जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगातार नियम का उल्लंघन किए जाने को लेकर शिकायत मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई।

ट्रैफिक पुलिस के एसआई एमआर जांगड़े, एएसआई मनोज राठौर, ईश्वर लहरे और उनकी टीम ने अनेक वाहनों को लॉक कर दिया तो कई पर और बड़ी कार्यवाही की। बताया गया कि राताखार में जोड़ा पुल, ट्रांसपोर्ट नगर में पॉम माल के सामने और सीएसईबी मार्ग पर होटल गणेश इन के सामने ऐसे कई वाहन निशाने पर आए।