ट्रांसफार्मर का पंजा समेत कॉपर वायर जप्त, 3 गिरफ्तार

कोरबा। अवैध कबाड़ कारोबार को शुरू करने की कोशिश कई लोग कर रहे हैं। पुलिस ने इस पर सख्ती दिखाई है। योगेश सोनवानी इसी चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।


पुलिस ने बताया कि योगेश सोनवानी ने स्वीकार किया कि उसने सीएसईबी प्लांट, दर्री पश्चिम से कॉपर केबल वायर एवं अन्य सामान चोरी कर प्रतीक कसेर एवं रघु कसेर को बेचा।

आरोपियों ने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए चोरी का माल सक्ती जिले में डंप कर वहीं पर बेचते थे। तीनों आरोपियों के कब्जे से 270 किग्रा कॉपर वायर एवं अन्य सामान बरामद किया गया, जिसमें से 150 किग्रा जला हुआ कॉपर वायर मूल अपराध से संबंधित पाया गया, जिसे विधिसम्मत रूप से जब्त किया गया। शेष 120 किग्रा सामान (एंगल, ट्रांसफार्मर का पंजा एवं जम्फर) के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर धारा 106 (1) बीएनएसएस के तहत जप्ती की गई।