कोरबा। 40 ग्रामों के समग्र विकास के संकल्प के साथ दो दशक से भी ज्यादा समय से कार्य कर रहे गोमुखी सेवा धाम देव्पहरी की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है।
चुनाव अधिकारी चन्द्र किशोर श्रीवास्तव के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। उन्होंने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया। सर्वसम्मति से गौमुखी सेवाधाम देवपहरी की वर्ष 2025-28 के लिए निम्न कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।
उक्तानुसार अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव योगेश जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष खेतान, सहसचिव प्रमोद झा, संगठन सचिव अश्वनी चतुर्वेदी बनाए गए।
कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भारत भूषण बोडे, सुश्री ऋतु चौरसिया, गजेन्द्र मानसर, अमृतलाल राठिया एवं जयंती भाई पटेल है।
साधारण सभा की बैठक में किशोर बुटोलिया, श्रीमती इन्दु शर्मा, कैलाश नाहक, मिथलेश दुबे, अश्वनी चतुर्वेदी, प्रमोद झा,श्रीमती कंचन चौरसिया,सुश्री ऋतु चौरसिया,अमृतलाल राठिया,रतन सिंह राठिया, रामेश्वर राठिया, धर्मेन्द्र सिंह, हीरालाल थ्वाईत, किशोर भाई पटेल, आदित्य सिंह, प्रवीण पाण्डेय, बी के धर,सज्जन पुजारी, किताब सिंह पैकरा, श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती पापिया चतुर्वेदी, श्रीमती मीता कुलमित्र, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, जयंती भाई पटेल, सच्चिदानंद सिंह, डॉ. राजीव गुप्ता, विष्णु शंकर मिश्रा उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677