कोरबा।आदिवासी शक्ति पीठ नवरात्र पंडुम जंवारा विसर्जन किया गया। नौ दिनों तक चलने वाले इस परंपारिक आयोजन में प्रतिदिन भोग भण्डारा प्रसाद वितरण, जसगायन सेवा गीतों की प्रस्तुति दी गई।
अनेक परिवारों ने मनोकामना ज्योत कलश जलाये तथा जंवारा रोपण किया था। मुठवा मांझी के द्वारा परंपारिक मान्यताओं के अनुरूप विधि-विधान से पूजा सेवा कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगो रायतार मातृशक्ति संघ ने सहभागिता निभाई।
शक्ति पीठ कार्यकारिणी के मोहन सिंह प्रधान, शिवनारायण सिंह कंवर, एमपी सिंह, गंगा सिंह कंवर, रमेश सिरका, निर्मल सिंह राज, विक्रम सिंह कंवर, गेंद लाल सिदार, पुलिस मांझी, घसिया मांझी, सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता निभाई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677