इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेन रोड में स्थित शारदा नामक इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। शनिवार की सुबह यह आगजनी की घटना घटी है।

मेन रोड में स्थित बालाजी गैस नामक इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में आग लग गई। धुआं निकलता देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गैस दुकान में इंडस्ट्रियल पार्ट्स वह अन्य सामान रखा हुआ था जिसके इससे कारण आग काफी तेज से फैलने लगी थी फिलहाल समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यह आगजनी की घटना किन कारणों से हुई इसका वास्तविक पता नहीं चल सका है।

लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी की घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन दुकान के अंदर रखें काफी सामान जलकर खाक हो गए हैं।