केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में कक्षा 1 के नन्हें मुन्नों का हुआ भव्य स्वागत

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की चहक और मुस्कान से गुलजार हो गया।

विद्यालय प्राचार्य  एस के साहू जी ने कहा कि यह दिन विद्यालय के लिए अत्यंत खास होता है, क्योंकि इन छोटे बच्चों के रूप में विद्यालय को नये सपने और ऊर्जा मिलती है। बच्चों का बैंड बजाकर , तिलक लगाकर, और चॉकलेट से स्वागत किया गया। शिक्षकों और वरिष्ठ विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विद्यालय द्वारा विशेष सजावट की गई थी जिससे वातावरण पूरी तरह से उत्सवमय हो गया। अभिभावकों के लिए एक परिचय सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की कार्यप्रणाली, नियम और बच्चों की देखभाल से जुड़ी जानकारी साझा की गई।

कक्षा 1 के बच्चों को उपहार भेंट किए गए। शिक्षकों ने बच्चों को प्यार और दुलार के साथ कक्षा में प्रवेश कराया, जिससे उनका मनोबल बढ़े और विद्यालय का पहला दिन हमेशा यादगार बने।

यह आयोजन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी एक सुखद और भावनात्मक अनुभव रहा।