जेल से बेटे को छुड़ाने के नाम पर सवा लाख की धोखाधड़ी, आदतन आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कोरबा। जेल में बंद व्यक्ति के पिता से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आदतन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति घसिया (74 वर्ष) का बेटा पॉक्सो एक्ट मामले में जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने के नाम से राजू उर्फ शहजादा खान ने उनसे 1.25 रुपए ले लिया था।

यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी घसिया बरेठ ने उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2024 में शहजादा खान उर्फ राजू नाम का एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा। उसने खुद को बिलासपुर के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला बताया। आरोपी ने बताया कि वह उनके बेटे के साथ जेल में था।उसने कहा कि तुम्हारे बेटे को जेल से छुडवा दूंगा उसकी पुलिस अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों से अच्छा संबंध है कहकर छुड़वाने के नाम पर उसने डेढ़ लाख रुपए की मांग की।

जिसके बाद घसिया ने आरोपी की बातों में आकर अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार रुपए दिए। एक सप्ताह बाद 40 हजार हजार दिए। उसके बाद फिर 35 हजार रुपए और दे दिए। जिसके बाद राजू खान को मोबाईल से संपर्क करने पर उसने फोन उठाना बंद कर दिया, तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

उरगा पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कड़ी कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ धोखाधड़ी कर रकम लेने वाले आरोपी राजू उर्फ शहजादा खान को गेवरा बस्ती से गिरफ्तार कर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उप निरी. राजेश तिवारी, सउनि ईश्वर एक्का, आर 52 नितेश तिवारी, आर. 835 नरेश कंवर, सैनिक 152 चंद्रपाल पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. राजू उर्फ शहजादा खान पिता वाज खान उम्र 40 वर्ष साकिन गेवरा बस्ती हा. मु. चिलहाटि हाउसिंग बोर्ड थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छग)