कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदानों में आग लगने की घटनाएं एक बार फिर से बढऩे लगी है, जिसके कारण जान माल का नुकसान भी हो रहा है। कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर खड़ी डंपर में अचानक आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है।
कुसमुंडा के 9 नंबर खदान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे सामने आई घटना में चालक की जान बाल-बाल बच गई। केबिन से कूदकर चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। लगभग तीन करोड़ की लागत का डंपर देखते ही देखते जलकर राख हो गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677