कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत

कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माखनपुर में संचालित विद्यालय के पास एक हादसे में कार ने एक बाइक चालाक को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में बाइक चालक राम प्रसाद पावले निवासी चेटवा भवना चैतमा पाली थाना की मौत हो गई है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि कार चालक परिवार सहित था। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।