कोरबा। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक में 10 साल बाद मीडिया को एंट्री मिली। निगम में पिछले दो कार्यकाल के दौरान पूरे 10 वर्ष तक सामान्य सभा की बैठक में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
इस बार के कार्यकाल में निर्वाचित हुई महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक को पारदर्शी बनाने के लिए चर्चा की, सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने भी इसके लिए सहमति दी।
जिसके बाद सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक में मिडिया को प्रवेश की अनुमति दी और साथ ही समाज प्रमुखों व आमजन के लिए भी सामान्य सभा की बैठक की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था बनाई।
सामान्य सभा की बैठक के दौरान कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों ने महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर का आभार जताया।
इस दौरान प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य द्वय राजकुमार शाह, नीलम पडवार, प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक कमलेश यादव, पूर्व सचिव दिनेश राज, सत्यनारायण पाल, विजय दुबे, पवन तिवारी, राजेश मिश्रा, हीरा राठौर, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, नवाब हुसैन, भुवनेश्वर महतो, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजा शर्मा, मनीष जायसवाल, अनीश कुमार, अजय डहरिया समेत अन्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677