डीएमएफ को लेकर ननकीराम की शिकायत, केन्द्र ने लिया संज्ञान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह, जेल और सहकारिता मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर केंद्र सरकार ने त्वरित संज्ञान लिया है। खनन मंत्रालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि उनकी शिकायतों पर माइनिंग एंड मिनरल्स डेवलपमेंट रेगुलेशन एक्ट 1957 के तहत आवश्यक कार्रवाई करें और इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी दें।


इसके पहले हाल ही में वन विभाग में हुए कैम्पा मद घोटाला औऱ वनरक्षकों की भर्ती में धांधली की शिकायत पर भी केन्द्र सरकार ने पीसीसीएफ श्रीनिवास राव पर जांच बिठा दी है।

इधर इस दूसरी शिकायत पर खनन मंत्रालय के 10 मार्च 2025 को जारी एक आधिकारिक पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि ननकी राम कंवर ने 24 दिसंबर 2024 को दो महत्वपूर्ण शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनमें छत्तीसगढ़ में हो रहे खनन घोटालों, अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

इन शिकायतों की प्रतिलिपि केंद्र सरकार ने संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दी है और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


कोरबा शहर की बहुप्रतीक्षित मांग व जनता की परेशानियों को देखकर चेम्बर ऑफ कामर्स के अलावा व्यापारियों व स्थानीय लोगों की मांग पर शहर में बनाए जा रहे अंडर ब्रिज की शिकायत पूर्व मंत्री द्वारा किया गया है जो आमजनों की समझ से परे है। शिकायत है कि शहर में संजय नगर नहर मार्ग पर उपयोगहीन अंडरब्रिज बनाकर डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार करने की नीयत से 80 करोड रुपए का आवंटन कराया जा रहा है।

जबकि रेल प्रशासन के द्वारा अलग से रेलवे ट्रैक बनाई जा रही है, जिसमें अधिकतर ट्रेन उस मार्ग से बाहर ही बाहर चली जाएगी। इस तरह इस लाइन में व्यस्तता खत्म हो जाएगी, अंडरब्रिज बनाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

ननकी राम कंवर ने कहा कि मेरे द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जिला खनिज संस्थान न्यास मद की बैठक में अनुमोदित एवं स्वीकृत किए गए कार्यों की सूची मांगी गई है,लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।