कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा खदान क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एसईसीएल के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र के प्रभावित गांवों के 7 जनपद सदस्य, 35 सरपंच, 10 पार्षद, उपसरपंच और पंचों को हरा गमछा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के आंदोलनों से भूविस्थापित परिवारों को लाभ मिला है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा कि ऊर्जाधानी एकमात्र ऐसा संगठन है जो भूविस्थापितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है।
समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में आक्रोश रैली और तालाबंदी का प्रस्ताव रखा। सभी प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
विधायक पटेल ने बताया कि एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र में लोगों के अधिकारों का हनन करता है। इसलिए आए दिन आंदोलन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और एसईसीएल प्रबंधन को ग्रामीणों के अधिकारों का हनन करने से रोकेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677