कांग्रेस कमेटी ने जेलगांव चौक में किया पुतला दहन

कोरबा। केन्द्रीय जांच एजेन्सी सीबीआई द्वारा 26 मार्च को राजनैतिक दबाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास, कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम जैलगांव चौक में आयोजित किया गया।

आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. डी आर नेताम, बी सी नामदेव, बलराम यादव, विवेक श्रीवास, ए. गवेल, राजकुमार श्रीवास, गोपाल यादव, सुशील कुमार, राकेश सारथी, डमरू साहू, तिजन गवेल, फूलबाई गवेल, दिव्या यादव, महावीर यादव, राजाराम जायसवाल, इकबाल कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।