खदान कर्मियों को दिलाई गई सुरक्षा की शपथ

कोरबा। 4 से 10 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत कुसमुंडा गेवरा दीपका खदानों में सैंपलिंग कंपनी क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कुसमुंडा इंचार्ज के नेतृत्व में विनय प्रताप सिंह ने सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान कर्मचारियों ने रैली भी निकाली। वृक्षारोपण कर कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई एवं जन जागरूकता का कार्य किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से मैनेजर ऑपरेशन मेहरे ओला एवं सुरक्षा सप्ताह को सहयोग देने के लिए असिस्टेंट मैनेजर शंकर्षण बॉस फील्ड प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय प्रताप सिंह यादव सीनियर सुपरवाइजर आतिश राय शामिल हुए।