रोजगार की मांग लेकर भू-विस्थापितों का धरना-प्रदर्शन आज

कोरबा। कोयला उत्खनन के लिए अपनी पुरखों की जमीन देने वाले माटी पुत्र अर्जन के बाद रोजगार, मुआवजा, पुनर्वास संबंधी समस्याओं से परेशान है। जब से कोयला खनन हेतु जमीन का अधिग्रहण प्रारंभ हुआ है, तब से आज तक समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन गंभीर नहीं रहा है, जिसके फलस्वरुप समस्याओं का अंबार लग गया है।


माटी अधिकार मंच के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास ने बताया कि पीडि़त भू-विस्थापितों को न्याय दिलाने माटी अधिकार मंच 11 मार्च को एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय का घेराव करेगा।

उन्होंने बताया कि अर्जन के बाद जन्म का हवाला देकर केवल भू-विस्थापितों को गुमराह किया जा रहा है। प्रबंधन के अधिकारी रोजगार प्रदान नहीं करने के नियत से ऐसे नियमों का हवाला दे रहे हैं। कोर्ट का आदेश आने के बाद साफ हो गया है कि प्रबंधन के अधिकारी संविधान के विरुद्ध जाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं।