पोड़ी-उपरोड़ा के जनप्रतिनिधि सीएम से मिले

कोरबा। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा,राजेश अग्रवाल सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष माधुरी देवी ,उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़,जप सदस्य प्रताप सिंह मरावी, विजय दुबे, आयुष तंवर, संदीप जाखड़ ने सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्र के विकास को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।