कोरबा। नगर निगम में नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और नगर के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद, अधिवक्ता और अधिकारी मौजूद रहे।
सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि वे शहर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सडक़ निर्माण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने पार्षदों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677