मौनतीर्थ महापीठ में बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान का दीक्षांत समारोह आयोजित

कोरबा। शनिवार को श्री मौनतीर्थ महापीठ में बिलासा  साहित्य शिक्षण संस्थान के द्वितीय सत्र  2024 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।


निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुमनानन्द महाराज, गोविंद शर्मा खंडवा के मुख्य आतिथ्य, देवेंद्र शर्मा इंदौर, मनोहर मोयदे उज्जैन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक बिलासा साहित्य शैक्षणिक संस्थान की जनसंपर्क अधिकारी एवं मौन तीर्थ पीठ उज्जैन की सचिव डॉ. निर्मला शर्मा ने कहा कि मौनतीर्थ पीठ उनकी आत्मा है यहाँ उनके प्राण बसते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था उनके दो नेत्रों के समान हैं और दोनों गुरुजी भी उनके दो नेत्रों के समान हैं।

बिलासा महालय की अध्यक्ष डॉ. माधुरी मुदिता ने बताया कि 21 अगस्त 2019 को स्थापित  बिलासा छंद महालय के संस्थापक डॉ. रामनाथ साहू, अध्यक्ष डॉ. माधुरी डड़सेना, सचिव डॉ. ओमकार साहू के अथक प्रयत्नों से बिलासा छंद महालय न केवल छंदों को पुनस्र्थापित कर रहा है, वरन नव प्रस्तारित छंदों के माध्यम से साहित्य क्षितिज की नित नई ऊँचाइयाँ भी छू रहा है।

अतिथियों गोविंद शर्मा खंडवा बिलासा छंद महालय के संस्थापक डॉ. रामनाथ साहू, डॉ. माधुरी डड़सेना ने सरस्वती, गणेश वंदना के साथ उपस्थित साधकों के साथ प्रस्तुत की।

मंच पर गायन में ज्ञानेश्वरी साहू, डॉ .अनुराधा पारे, डॉ सुषमा शर्मा  ने साथ दिया। एक साथ 25 किताबों का विमोचन भी किया गया।