कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय में बुधवार को बीएड अंतिम वर्ष के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स ने जहां इस समारोह में कई रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीनियर्स को मुस्कुराने व ठहाके लगाने विवश किया।
अध्ययन के दौरान के अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा कर सीनियर्स ने भी इन सुनहरे पलों को भावुकता से भर दिया।
गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए उपहारों के आदान-प्रदान और फिर आशीर्वादों का पिटारा एकत्रित कर विदाई के इस अवसर को हमेशा के लिए यादगार बनाया।
उन्हें आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आज आपके लिए सिर्फ यही मैसेज जरुरी है कि मंजिलें हासिल करने तक न रुकें न थकें और अपनी कोशिशों को जारी रखें।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में बीएड प्रथम वर्ष के जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख की आसंदी से डॉ बोपापुरकर ने कहा कि महाविद्यालय परिवार ने वह हर संभव कोशिश की है, जो उनके अच्छे भविष्य के लिए जरुरी था। अब अपने उज्ज्वल कल के लिए और अपनी-अपनी मंजिलों को हासिल करने तक उन कोशिशों को जारी रखते हुए आगे बढ़ते रहने की जिम्मेदारी आप सब की है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शिक्षा संकाय से सहायक प्राध्यापक डॉ. भारती कुलदीप, श्रीमती अंजू खेस्स, श्रीमती प्रीति रॉबट्र्स, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डॉ रश्मि शुक्ला, राकेश गौतम, नितेश कुमार यादव, शंकरलाल यादव, कुणाल दास गुप्ता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677