कोरबा से पंतोरा तक सिटी बस सेवा प्रारंभ करने की मांग

कोरबा। कोरबा शहर से पंतोरा व्हाया गेवरा बस्ती, भिलाईबाज़ार, केशला, गंगदेई अखरपाली, कटसिरा तक प्रधानमंत्री ई सिटी बस सेवा प्रारंभ करने के संबंध में भिलाईबाजार निवासी समाजसेवी प्रदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में प्रदीप जायसवाल ने अवगत कराया है कि उपरोक्त मार्ग पर प्रधानमंत्री ई सिटी बस हेतु पूर्व में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा अनुसंशा कर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया गया था। पूर्व में इस मार्ग पर बस सुविधा थी लेकिन कोविड के बाद बन्द हो गई है, जिससे जनता परेशान है।

इस मार्ग पर 15 से 20 ग्राम पंचायत के लोगों का आना-जाना कोरबा शहर तक होती है। आग्रह किया गया है कि कोरबा से भिलाइबाजार होते हुए पंतोरा मार्ग जनता के सुविधा हेतु प्रधानमंत्री ई 3 सिटी बस तीन-तीन फेरा प्रदान किया जाए।