आमजनों की सहभागिता से स्वच्छता की रैंकिंग में कोरबा को पहले पायदान पर ले जाना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली निगम के अधिकारियों की बैठक, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की, मिशन मोड में कार्य करने के दिए निर्देश

कोरबा।कलेक्टर अजीत वसंत ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष हुए सर्वेक्षण में प्राप्त कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता आमजनमानस से जुड़ा हुआ प्रयास है और इसमें होने वाले कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, इसलिए स्वच्छता के कार्यों में आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

उन्होंने गंदगी फैलाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं पर जुर्माना लगाने, शहर के मुख्य मार्गों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले दुकानों, ठेलों को हटाते हुए व्यवस्थित ढंग से लगाने और गंदगी फैलाने से रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि स्वच्छता शहर की सुंदरता के अलावा स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए आमजनों, स्कूली विद्यार्थियों के भीतर स्वच्छता की भावना सदैव के लिए विकसित हो, हमारा शहर निरन्तर स्वच्छ बना रहें, इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के संबंध में निगम द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मिशन मोड पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में अपने कोरबा शहर को उच्च पायदान पर ले जाना, हम सभी के लिए प्राथमिकता का विषय है, अतः इस दिशा में किसी भी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों, प्रभारी अधिकारियों, अभियंताओं व स्वच्छता कार्यो से जुड़े अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अभी तक किए गए कार्यो व तैयारियों का प्रस्तुतीकरण कलेक्टर के समक्ष किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने निगम क्षेत्र में स्थित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराने और साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी संदेश, दिव्यांगजनों के रैम्प, पाईप रेलिंग, वाशबेसिन, मिरर, हैण्डवाश, सॉप, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, शिकायत पंजी, डस्टबिन सहित निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त एस.एल.आर.एम. सेंटरों की साफ-सफाई व कचरा  प्रबंधन से जुड़े कार्यो की नियमित मानीटरिंग करने, सेंटरों में लघु उद्यानिकी, डेंटिंग, पेटिंग, ब्यूटीफिकेशन व वहॉं की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने,डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक घर से नियत समय पर अपशिष्ट का संग्रहण अनिवार्य रूप से किया जाए। 

उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के जी.व्ही.पी.स्थलों को समाप्त करते हुए इन सभी स्थलों का सौंदर्यीकरण कर साफ-सुथरा रखने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों व स्लम बस्तियों में दिन में साफ-सफाई के कार्य अनिवार्य रूप करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, अजीत तिग्गा, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, सुनील टांडे, विवेक रिछारिया, आकाश अग्रवाल, विपिन मिश्रा, सुशील चन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।