आपसी समन्वय से नगर विकास के कार्य कर, जन आकांक्षाओं को करेंगे पूरा : महापौर

कोरबा। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों व अधिकारियों के आपसी समन्वय से नगर विकास के कार्यो में तेजी लाते हुए जनता जनार्दन की आकांक्षाओं  को पूरा करेंगे।

उन्होने कहा कि निगम क्षेत्र की जनता ने जिस आशा, विश्वास व भरोसे के साथ हमें निगम में कार्य करने भेजा है, हम जनता के उस भरोसे पर खरे उतरे, उनके विश्वास को बनाए रखें, यह हमारा सबसे प्रथम कर्तव्य होगा तथा जनता जनार्दन की इच्छा, आवश्यकता व उनकी मांग के अनुसार ही विकास कार्यो को गति व दिशा दी जाएगी।


उक्त बातें महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने पार्षदों व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक के दौरान कही। नगर पालिक निगम केरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों व निगम के प्रमुख अधिकारियों के मध्य परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त  आशुतोष पाण्डेय के साथ ही निगम के नवनिर्वाचत पार्षदगण व अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान पार्षदों एवं अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ अपना परिचय व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी साझा की।

बैठक को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि अधिकारियों व पार्षदों के समन्वय व आपसी सहयोग से कोरबा का समग्र विकास होगा, यह सुनिश्चित है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से प्राप्त मार्गदर्शन पर कार्य करते हुए हम सब कोरबा के विकास को नई दिशा देंगे, जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे।

इस मौके पर आयुक्तआशुतोष पाण्डेय ने कहा कि राज्य शासन के मार्गदर्शन में आगामी 5 वर्षो में कोरबा की तस्वीर बदलने का कार्य किया जाएगा।