बजट में आंगनबाड़ी कर्मियों ने मांगी बुनियादी सुविधाएं

कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच-छत्तीसगढ़ ने केंद्रीय बजट में लंबित मांगों को शामिल कर पूर्ण करने की मांग की है। श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार व श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री,महिला एवं बाल विकास विभाग.छ.ग.शासन रायपुर को जिला कलेक्टर के माध्यम से पत्र द्वारा अवगत कराया गया है।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के मांगो के संबध में ध्यानाकर्षण करते हुये मार्च 2025 के बजट में इसे पूरा करने बाबत आग्रह पत्र में कहा गया है कि देश के 27 लाख और छत्तीसगढ़ के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं आज आईसीडीएस के संचालन के 50 वर्ष होने के बाद भी मौलिक और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

आज पार्टी के डबल इंजन की सरकार है और काफी उम्मीद है। संयुक्त मंच की कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमती वीणा साहू ने बताया कि मांगो की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करते इसे मार्च 2025 के बजट में प्रावधान करते हुये शीघ्र पूर्ति करने का आग्रह किया गया है।

संयुक्त मंच के प्रान्तीय निर्णयानुसार 10 मार्च को सभी जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओ द्वारा एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जाएगा।

उक्त सभी बुनियादी सुविधाएं मार्च 2025 के बजट में सम्मिलित करते हुये पूरा करने की मांग के साथ ही संयुक्त मंच का यह भी आग्रह है कि संयुक्त मंच के प्रमुख प्रतिनिधियो के साथ विभागीय मंत्री, सचिव एवं संचालक के साथ इन बिन्दुओं पर चर्चा और आवश्यक निर्णय हेतु एक बैठक भी किया जावे। उक्त मांगे समय पर पूर्ण नहीं होने की स्थिति मे संयुक्त मंच कभी भी बेमियादी संघर्ष के लिये बाध्य होगा।