पाली महोत्सव संस्कृति और विरासत का उत्सव : संजू देवी

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत पाली के केराझारिया मैदान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर संजूदेवी राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत के प्रतीक पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर का विशेष महत्व है।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह महोत्सव हमारी समृद्ध परंपराओं को नई पहचान दे रहा है।

इस अवसर पर कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने महोत्सव में चार चाँद लगा दिए। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है।