कोरबा। प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन 1 व 2 मार्च को कोरबा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार मंत्री श्री देवांगन 1 मार्च को शंकर नगर स्थित निवास से दोपहर 12:30 बजे जिले के ग्राम चारपारा-कोहडिय़ा के लिए रवाना होकर अपरान्ह 3:30 बजे चारपारा-कोहडिय़ा पहुचेंगे।
केबिनेट मंत्री श्री देवांगन 2 मार्च को सुबह 10 बजे चारपारा-कोहडिय़ा से रवाना होकर पाली में नगर पंचायत अध्यक्ष पाली एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे नगर पंचायत छुरी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे।
केबिनेट मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3 बांकीमोंगरा एवं शाम 4 बजे दीपका में आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। श्री देवांगन शाम 5 बजे दीपका से रवाना होकर रात्रि 8 बजे शंकर नगर रायपुर लौटेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677