कुंभयात्रा में दिवंगतों को नरेन्द्र देवांगन ने दी श्रद्धांजलि

कोरबा। जिले दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु प्रगतिनगर के 10 लोगों की कुम्भ यात्रा के दौरान सडक़ हादसे में दुखद निधन हो गया था।

मंगलवार को वार्ड 18 कोहडिय़ा के पार्षद और जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने दिवगंत हुए मृतकों के निवास पर दशगात्र में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार जनों से भेंट कर अपनी सवेंदना प्रकट की।