कांग्रेस नेता सुनील जैन ने की सांसद से मुलाकात

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत से कांग्रेस नेता सुनील जैन ने सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान सुनील जैन ने बताया कि वे महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था से जुड़े है। उन्हें संस्था का स्टेट चेयरमैन बनाया गया है।

श्री जैन ने बताया कि मुलाकात के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने उन्हें बधाई देते हुए सुझाव दिया ग्रामीण क्षेत्र में सेवा के कार्यक्रम कीजिए। यदि आप मेरे संसदीय क्षेत्र में सेवा के कार्य करते हैं तो मेरी ओर से भरपूर सहयोग जनता के लिए प्रदान करूंगी। सांसद के इस प्रकार सेवा के कार्य के प्रति रुझान को देखकर अच्छी अनुभूति हुई।

इस अवसर पर महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के राजेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।