आयुक्त ने घर-घर पहुंचकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत सीतामणी व अयोध्यापुरी वार्ड में स्वच्छता जागरूकता कैम्पेन चलाया गया, वहीं दूसरी ओर इन दोनों वार्डो में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित कर वृहद स्तर पर एक अभियान के रूप में साफ-सफाई के कार्य भी कराए गए।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने स्वच्छता जागरूकता कैम्पेन में भाग लेते हुए गली-गली, घर-घर पहुंचकर वहॉं के रहवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता जागरूकता पोस्टर पम्पलेट लोगों के वितरित किए।
इस मौके पर आयुक्त ने बस्ती के रहवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारी देते हुए उनसे कहा कि वे साफ-सफाई कार्यो एवं शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैकिंग में कोरबा शहर को उच्चतम रैकिंग का सम्मान दिलाएं।
इस मौके पर बस्ती के जिन लोगों के घरों के सामने बेहतर साफ-सफाई दिखी। आयुक्त ने उन घरों के बच्चों को चाकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा इसी प्रकार साफ-सफाई बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, कार्यपालन अभियंता विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, अजीत तिग्गा, सहायक अभियंता एस.सी. सोनी, पीयूष राजपूत, डी.पी. साहू, रितेश सिंह, शैलेन्द्र नामदेव, ढेलूराम देवांगन, गिरवर विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कच्चे कोयला की सिगड़ी न जलाएं
बस्तियों में भ्रमण के दौरान आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने संबंधितों को कच्चा कोयला जलाने से उत्पन्न होने वाले जहरीले धुएं तथा स्वास्थ्य पर पडऩे वाले इसके गंभीर प्रभाव की जानकारी देते हुए कहा कि कच्चे कोयला जलाने से निकला जहरीला धुआं स्वास्थ्य के अत्यंत घातक है तथा बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं एवं सभी के लिए अत्यंत हानिकारक है, अत: कच्चे कोयले की सिगड़ी न जलाएं, ईंधन हेतु अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677