वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन रायपुर के द्वारा 17 से 21 फरवरी तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्य इंडियन मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन रायगढ़ में किया गया।

इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य के 35-40 वर्ष आयु वर्ग की कॅटेगरी से लेकर 70-75 वर्ष आयु वर्ग की केटेगरी तक के करीब 180 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।


जिला बैडमिंटन संघ द्वारा भी विभिन्न आयुवर्ग के खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट में भाग लेने भेजा गया था, जिसमें से कोरबा के खिलाडिय़ों ने विजेता व उपविजेता का खिताब हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

विजेता खिलाडिय़ों में मिथिलेश सिंह उपविजेता, मेन्स सिंगल्स, अविनेश पाठक व नरेंद्र उइके उपविजेता मेन्स डबल्स, गायत्री दीवान व पार्टनर-विजेता वूमेन्स डबल्स, ओपी साहू -उपविजेता मेन्स सिंगल्स, मनीषी सिंह व सोमेश लामा- विजेता, मिक्स्ड, राजेश ठाकूर -विजेता मेन्स सिंगल्स, देव पैकरा-उपविजेता मेन्स सिंगल्स, मनीषी सिंह- विजेता वूमेन्स सिंगल्स, राजेश ठाकूर व पार्टनर -विजेता मेन्स डबल्स, जगदेव सिंह व नितीन गुप्ता- उपविजेता मेन्स डबल्स, राजेश ठाकूर व प्रिया राव-उपविजेता मिक्स्ड डबल्स, भूषण ऊरावं व शशीकांत शर्मा – उपविजेता मेन्स डबल्स, स्वाति रेगे-विजेता,वूमेन्स सिंगल्स, स्वाति रेगे व इरा पंत- विजेता वूमेन्स डबल्स, स्वाति रेगे व सायमन विलियम-विजेता मिक्स्ड डबल्स, जोगेंद्र सामंता व सायमन विलियम – उपविजेता मेन्स डबल्स, सुधीर रेगे व खढक बहादुर सिंह-विजेता मेन्स डबल्स शामिल हैं।

सभी खिलाडिय़ों को जिला बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, एकलव्य स्पोट्र्स एरीना के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता ने खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर बधाई दी है।