घनश्याम तिवारी रचित महाकुंभ आरती का विमोचन

कोरबा। 15 ब्लॉक झरना पारा में आयोजित समारोह में महाकुंभ आरती का विमोचन किया गया। यह आरती 144 वर्ष बाद आए महाकुंभ के महत्तम में लिखी गई है, जिसके लेखक वरिष्ठ शिक्षाविद और लेखक घनश्याम तिवारी हैं।

महाशिवरात्रि पर 15 ब्लॉक झरनापारा में छत्तीसगढ़ अखबार वितरण संघ की संरक्षक पदम सिंह चंदेल ने इसका विमोचन किया। पंडित अमृतलाल दुबे ने पूजा का आयोजन किया था, जिसमें विशेष पूजा और आरती की गई। इसके बाद, पदम सिंह चंदेल ने महाकुंभ आरती का विमोचन किया और सभी उपस्थित लोगों को इसकी प्रतियाँ वितरित कीं।

महाकुंभ आरती का विमोचन एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो महाकुंभ के महत्व और धार्मिक महत्ता को दर्शाता है। यह आरती महाकुंभ के दौरान गाई जाएगी और लोगों को एकता और आध्यात्मिकता की भावना से जोड़ेगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महाकुंभ आरती की प्रशंसा की और इसके लेखक घनश्याम तिवारी को बधाई दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेशचंद्र रोहरा, सनंद दास दीवान और पुरोहित पंडित अमृतलाल दुबे, रेवती जायसवाल, प्रेमलता बंजारे, नर्मदा उतरा सुधा, केजा साहू, सुमन कंवर, राजकुमारी, पुष्पा साहू, रबिना साहू, उपासना साहू, सुशील, दुर्गा साहू, श्याम बाई फुलेश्वरी, सुमित्रा, सुशीला सहित छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू व मीडिया प्रभारी अनिल गिरी भी उपस्थित थे।