पाली महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर शान व मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति

श्रम मंत्री व कोरबा सांसद होंगे शामिल

कोरबा। जिला प्रशासन द्वारा पाली महोत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ पाली महोत्सव मैदान ग्राम पंचायत केराझरिया में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत करेंगी। विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली अजय जायसवाल एवं सरपंच केराझरिया श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैंकरा शामिल होंगे।


शुभारंभ अवसर पर 26 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम 6:30 बजे से सुनील सोनी प्रस्तुति देंगे। रात्रि 8 बजे से मैथिली ठाकुर अपनी सुरों की छठा बिखेरेंगी। साथ ही छाऊ नृत्य मयूरभेज एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 27 फरवरी को शाम 06:30 बजे से छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी अपनी प्रस्तुति देंगे।

रात्रि 8 बजे बॉलीवुड सिंगर शान अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही कत्थक नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। पाली महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 26 फरवरी को साइकिल रेस व 27 फरवरी को वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इस हेतु इच्छुक प्रतिभागियों से आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है।


समापन समारोह 27 फरवरी को
पाली महोत्सव का समापन समारोह 27 फरवरी को शाम 7 बजे मुख्य अतिथि उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के आतिथ्य में किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम श्रीमती संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली अजय जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैंकरा के विशिष्ट आतिथ्य में किया जाएगा।