श्रम मंत्री व महापौर ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई

कोरबा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन पर वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामकुमारी देवांगन, कोरबा की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन ने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाए दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्री लखनलाल देवांगन और नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को कोरबा निगम के महापौर चुनाव में ऐतिहासिक जीत और उज्जवल कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाए दी।