कोरबा। शिक्षा, स्वरोजगार, मानव अधिकार एवं संवैधानिक उपबंधों पर कार्य करने वाली संस्था एकता फाउंडेशन सोशल ऑर्गेनाइजेशन महाल, नागपुर द्वारा प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को बेस्ट लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.जय संजय रामटेके ने प्रोफेसर आदिले के द्वारा जनहित कारी कार्यों और उनके द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है।
संस्था के अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा है कि प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले सही मायने में उच्च शिक्षा के एक अग्रणी लीडर के रूप में उच्च शिक्षा विभाग को एक आदर्श प्रतिमान प्रस्तुत कर रहे हैं। निश्चित तौर पर प्रोफेसर आदिले द्वारा किए जा रहे शिक्षा संबंधित कार्यों से युवा जगत एवं समाज को प्रेरणा मिल रही है।
प्रोफेसर आदिले को जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवक और सभी मित्रों के द्वारा बधाइयां प्राप्त हो रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677