गुरु रविदास की जयंती 12 को

कोरबा। संत शिरोमणी गुरु रविदास की 649वीं जयंती समारोह 12 फरवरी को प्रात: 8 बजे से गुरु रविदास मंदिर परिसर बाईपास रिकांडो रोड बुधवारी में मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद एवं प्रांतीय अध्यक्ष संतोष लांझेकर करेंगे। विशिष्टि अतिथि निर्विरोध निर्वाचित पार्षद वार्ड 18 नरेन्द्र देवांगन होंगे।

इस दिन गुरुग्रंथ, शबद, कीर्तन भजन, गरुवाणी का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी। गुरुजी की पूजा-अर्चना अपरान्ह 1 बजे से किया जाएगा। प्रसाद वितरण एवं भोजन अपरान्ह 2 बजे से होगा। जय बुढ़ा देव लोककला मंच द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा।

कार्यक्रम के आयोजक संत शिरोमणी गुरु रविदास समाज उत्थान समिति ने जयंती समारोह में उपस्थिति की अपील की है।