कांग्रेस का चुनावी कार्यालय खुला, दिग्गज प्रचार में जुटे

कोरबा। नगर पालिक निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी व पार्षद प्रत्याशियों के लिए केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने सभी को एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी निष्ठा से जुटने का आव्हान किया। सोमवार को महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के पक्ष में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत व वरिष्ठ नेताओं केंदईखार, लाटा, अगारखार, सुमेधा, नागिनभांठा, भाठापारा, रामनगर, राजीव नगर, शॉपिंग सेंटर सहित दर्जन भर से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार के झूठे वायदों को जनता के बीच ले जाने और घर-घर पहुंचाने की अपील की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अगग्रवाल, जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, श्रीमती रूपा मिश्रा, श्रीमती द्रौपदी तिवारी सहित अन्य साथ रहे।