मोटरसायकल चोर गिरोह का खुलासा, 18 दुपहिया जप्त, 8 आरोपी गिरफ्तार, 1 अन्य फरार

कोरबा-दीपका। मोटरसायकल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 18 चोरी की मोटरसायकलें बरामद कर ली हैं और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक आरोपी जय सिंह पटेल फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।


पुलिस ने गिरोह के पास से 18 चोरी की मोटरसायकल बरामद की है जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा साइन, हीरो एचएफ  डीलक्स बिना नंबर, होंडा एक्टिवा स्कूटी, हीरो पेंशन प्रो, बजाज बॉक्सर, होंडा साइन, हीरो पेंशन प्रो, होंडा मोटरसायकल, हीरो सीडी डिलक्स, बजाज पल्सर, यामहा स्कूटी, बजाज प्लेटिना, होंडा एक्टिवा, होंडा लियो, होंडा सीबी हीरो, हीरो आई स्मार्ट, बजाज सीटी 100 वाहन शामिल है।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बृजपाल सिंह धनुवार उर्फ  बर्बरीक पिता समार सिंह धनुवार 50 वर्ष, निवासी दीपका बस्ती, मनोज कुमार रोहिदास पिता धनसिंह रोहिदास 36 वर्ष कृष्णा नगर दीपका, विदेशी यादव पिता विशम्बर लाल यादव 26 वर्ष कृष्णा नगर दीपका, अनिल यादव पिता पन्ना लाल यादव 27 वर्ष तलाब पारा दीपका, मनोज रोहिदास पिता धनसिंह रोहिदास 36 वर्ष कृष्णा नगर दीपका, मो. अफाफ  पिता मो. मोबिन 23 वर्ष अटल चौक पसान, रूप नारायण गोंड़ पिता सुखलाल 21 वर्ष लोकड़हा पसान, समारू यादव पिता संतोष यादव 32 वर्ष जांजगीर-चांपा शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 305(।), 331(4), 112(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

फरार आरोपी जय सिंह पटेल पिता मोहन सिंह पटेल 27 वर्ष निवासी चारपारा पर पृथक से अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 262 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया।