फांसी के फंदे पर मिली राजमिस्त्री की लाश

कोरबा। जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहडिय़ा में एक युवक की फांसी के फंदे में लटकी लाश मिली हैं।

जानकारी के अनुसार शनि पोर्ते (26) का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसकी लाश के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रात घर लौटकर खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। सुबह जब काफी देर तक कमरे से नहीं निकला, तो मां ने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

बताया जा रहा हैं की मृतक शनि चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और पढ़ाई में होशियार था, कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद अपने बड़े भाई के साथ राजमिस्त्री का काम कर रहा था।

इस मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है और सुसाइड नोट बरामद कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है।