सडक़ सुरक्षा को लेकर एसपी ने अधिकारियों को दिए हेलमेट पहनने के निर्देश

बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर सब इंस्पेक्टर का कटा चालान

कोरबा। जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अत्यधिक गंभीर हैं। कैसे इन दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इस दिशा पर लगातार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पहल की जा रही है। 


पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, लेकिन इसके बाद भी कुछ अधिकारी बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे हैं।

पहले सीएसईबी चौकी प्रभारी के खिलाफ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर कार्यवाही हुई थी। एक बार फिर से एक सब इंस्पेक्टर जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे जिनके खिलाफ सीएसईबी चौकी पुलिस ने कार्यवाही की है।

जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुधवार सरस्वती बायपास मार्ग में बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया, फिर क्या था सीएसईबी चौकी पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 का जुर्माना वसूल किया है।

लगातार दो अधिकारी पर कार्यवाही को साफ चेतावनी मानी जा रही है कि यदि जिले के अधिकारी कर्मचारी बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।