चिर्रा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

शासकीय योजनाओं से जुडक़र उठाए लाभ : विधायक

कोरबा। कोरबा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत चिर्रा में शुक्रवार को रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया एवं कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से रखा।


शिविर को संबोधित करते हुए विधायक रामपुर फूल सिंह राठिया ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण एवं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को शिविर में अपनी समस्याओं का निराकरण कराने एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर लाभांवित होने का आग्रह किया।

विधायक ने ग्रामीणों को ग्राम सभा की बैठक में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा। कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार ग्रामीणों की समस्या को दूर करने हेतु सुदूर क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है। क्षेत्रवासियों की आवागमन की सुविधा हेतु चिर्रा-श्यांग सडक़ मार्ग हेतु 10 करोड़ एवं अमलडीहा मालीकछार सडक़ मार्ग निर्माण हेतु 4 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

शिविर को जनपद अध्यक्ष  श्रीमती हरेश कंवर, सरपंच चिर्रा श्रीमती नीलाबाई ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे, जनपद सीईओ श्रीमती कौशम्बी गबेल, सरपंच चिर्रा श्रीमती नीलाबाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 स्व-सहायता समूह को मिला 3 लाख का चेक
शिविर में विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया।


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गुरमा की पूजा स्व सहायता समूह की महिलाओं को 3 लाख का बैंक लोन प्रदान किया गया। सिमकेन्दा की सरस्वती समूह, चिर्रा की जय बूढ़ी माँ समूह की महिलाओं को सामुदायिक निवेश राशि के तहत 60-60 हजार का चेक एवं अनिता प्रजापति को व्यक्तिगत आजीविका हेतु मुद्रा लोन के तहत 1 लाख का चेक वितरित किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत चिर्रा के किसान परमेश्वर सिंह, रामनाथ, मुरली, नरेश व जितेंद्र को नेपसेक  वितरण किया गया।  किसान नारायण सिंह को 1.5 एचपी का विद्युत पंप एवं किसान फिर सिंह को 50 प्रतिशत अनुदान पर पॉवर रीडर प्रदान किया गया।